700 total views
साबिर पाक के 756 वे उर्स की 17 रबी उल अव्वल को जीरो जोन मेन बाजार में कार व ई-रिक्शा घूसने व गाड़ी पार्किंग से बनी जाम जैसी स्थिति जायरीन हुए परेशान।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
पिरान कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स की 17 रबी उल अव्वल को दरगाह साबिर पाक में जायरीनों की भीड़ बढ़ने के बाद भी कलियर जीरो जोन मेन बाजार में कार व ऑटो रिक्शा बाजारों में बिना रोकटोक घूम रहे। जिससे मेला क्षेत्र में जायरीनो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।उर्स की मेन रस्म के बाद 17 वी में शामिल होने के लिए जायरीन पिरान कलियर पहुचते है और 16 वी की महफ़िल में शामिल होते है।जिस कारण भीड़ बढ़ जाती है।मेला क्षेत्र में चारों ओर टंकी चौक,नजीर होटल बाजार,पहाडी गेट,तालाब किनारे व अन्य स्थानों पर गाड़ियां और ई-रिक्शा आने और जगह-जगह गाड़ी पार्क होने से जायरीनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की और से ढीला डाली नजर आ रही।अपको बता दे कि हर वर्ष मेले की 17 रबल अव्वल को कलियर दरगाह साबिर पाक में जायरीनो की भीड़ बढ़ जाती है और प्रशासन इसके लिए पहले से ही तैयारी करता है लेकिन इस बार जीरो जोन से लेकर पूरा मेला क्षेत्र में गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही है।