1,480 total views
पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त ना होने की वजह से उर्स में हुई अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन,शर्तो से ज्यादा वसूला सुल्क,प्रबंधक का कहना है पर्ची की जांच कर ठेका निरस्त कि होगी कार्रवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स में पार्किंग ठेकेदार ने दरगाह प्रबंधन तंत्र के ठेका शर्तों की खुलेआम उड़ाई धज्जियां।पार्किंग ठेकेदार की वजह से उर्स में हुई अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन क्योंकि दरगाह प्रबंधन तंत्र ने बकायदा शर्तों में लिखकर पार्किग ठेका दिया था की पार्किंग ठेकेदार स्वयं गाड़ीया खाडी करने की व्यवस्था खुद ही करेगा।और शर्तों के अनुसार ही जायरिनों से पार्किंग शुल्क वसूलेगा। वही पार्किंग ब्रेक होने की वजह से मेला क्षेत्र में हुई अव्यवस्था वह जाम की स्थिति की जिम्मेदारी कौन लेगा।प्रशासन या पार्किंग ठेकेदार क्योंकि मेले की 12 रबी उल अव्वल को पार्किंग ठेकेदार सिर्फ पार्किंग के नाम पर अवैध उगाही करने पर लगे हुए थे।ना की पार्किंग की व्यवस्था सुधारने पर जिसकी वजह से पार्किंग व्यवस्था चरमराई और उसकी वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।वही पार्किंग ठेकेदार ने जायरिनों से खूब अवैध ऊगाही की जिसके सबूत हर रोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है। किसी गाड़ी की 200 की पर्ची कटी है तो किसी की 400 की और तो और ₹500 तक की भी पर्ची पार्किंग ठेकेदार द्वारा काटी गई है।दरगाह प्रबंधक रजिया बेगम का कहना है कि पर्चियो की जांच कर ठेका निरस्त वह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।