
1,358 total views
साबिर पाक के 756 वे उर्स में जायरीनों से पार्किंग ठेकेदार कर रहा अवैध उगाही,400 रुपए तक की काट रहा पर्ची,शर्तों की उड़ाई जा रही धज्जिया दरगाह प्रबंधन तंत्र मोन।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स में पार्किंग ठेकेदार कर रहा अवैध उगाही। जानकारी के अनुसार पार्किंग ठेकेदार बाहर के जायरीनो से गाड़ी पार्किन के नाम पर कर रहा है अवैध वसूल।वही पार्किंग ठेकेदार ने सड़को पर ही गाड़ी पार्क कराकर सुल्क वसूल रहा हैं जिससे सड़को पर जाम की अतिथी बन रही है वही प्रशासन सारा नजारा आंख बंद कर देख रहा हे।दरगाह की शर्तों में बड़े वाहन से 24 घंटे के ₹50 वह छोटे वहां से 24 घंटे के ₹40 तय किए हुए हैं।लेकिन पार्किंग ठेकेदार की चालाकी देखिए कि उन्होंने पर्ची तो ₹50 की छपाई है और कुछ पर्ची बिना पैसा लिखी है ठेकेदार मेले का बहाना लेकर गाड़ी स्वामियों से 100-200-400 रुपए तक वसूल रहा है। वहीं कुछ गाड़ी वालों ने बताया कि हमसे पार्किंग के नाम पर पैसे ले लिए गए वह हमें ठेकेदार द्वारा कोई पर्ची भी नहीं दी गई और यह भी कहा गया कि अगर कोई पूछे तो उसे यही बताना है कि हमने ₹50 दिए हैं। वही ठेकेदार की चालाकी दिखाए दो पर्ची बुक छपवाई हुइ है एक में पैसा लिखा है और एक में पैसा नही लिखा की अगर कोई चैक करे तो उसे पैसा लिखी पर्ची दिखा दे।अब बाहर के गाड़ी वाले किसके पास अपनी शिकायत लेकर जाए वह भी यही सोचकर चुप रह जाता है कि 200-500 की ही तो बात है लेकिन यह ₹200 या 500 की नहीं जायरीनों से पार्किंग ठेकेदार लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो पार्किंग ठेकेदार ने रुड़की रोड धनौरी रोड़, बेडपुर चौक,कावड़ पटरी,रहमतपुर रोड,वह दोनों नहरो के बीच पार्किंग ठेकेदार ने दूसरे लोगों को बेच रखा है जिससे वह बाहर के जायरीनों से मन मर्जी पैसा कसूर रहे हे।वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा का कहना है कि जांच कार्यवाही की जाएगी।