146 total views
रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर पहुंचा 81 पाकिस्तानी जायरीनो का जत्था।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने 81 पाकिस्तानी जायरीनो का जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा कलियर।विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स मे पाकिस्तानी जायरीन हुए शामिल।पाकिस्तान से 81 जायरिनो का जत्था रविवार की सुबह रुड़की स्टेशन पर उतरे और बसों द्वारा पिरान कलियर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया।वही साबरी गेस्ट हाउस मे होगा पाकिस्तानी जायरीनों का ठहराव,सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ख़ुफ़िया विभाग भी हुआ अलर्ट।पिरान कलियर में चल रहे दरगाह साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का जत्था पहुंचा पिरान कलियर । हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं।जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच वह कलियर पहुंचे।प्रशासन ने पाक जायरीनों की सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।इस बार हर वर्ष से कम पहुंचे दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जायरीन।