334 total views
शनिवार को नगर पंचायत ईओ वह तहसीलदार रुड़की ने पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया,साफ सफाई व्यवस्था कराई दुरुस्त।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स मेले की व्यवस्था संभाली नगर पंचायत कलियर ईओ भगवत सिंह मान ने।वही निरक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा ने उर्स की अव्यवस्था को लेकर दरगाह प्रबंधन तंत्र के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई थी।तभी साफ सफाई से लेकर अतिक्रमण तक की जिम्मेदारी नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ भगवत सिंह मान को सोंफी थी।जिस पर खरा उतरते हुए नगर पंचायत ईओ ने कमान संभाली और बारिश को ना देखते हुए अपने कर्तव्य को निभाया।और शनिवार को नगर पंचायत ईओ वह तहसीलदार रुड़की ने पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई जिसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।