596 total views
साबिर पाक के 756 वे उर्स/मेले की तैयारिया को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने किया निरक्षण,अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने हज हाउस रोड़, पहाड़ी गेट,नकारखाना,इमामशहाब रोड़ व दरगाह क्षेत्र का निरक्षण किया।तहसील प्रशासन,नगर पंचायत व दरगाह प्रबंधनतंत्र वह कलियर पुलिस ने निरक्षण के दौरान कई जगह अनिमित्य पाई जाने पर संबन्थित विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाई।वही मेला क्षेत्र और दरगाह के मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों से अतिक्रमण करने वालो को स्वयं हटाने की चेतावनी दी। वही साफ सफाई,लाइट व सड़को में गढ्ढे देख नाखुश नजर आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने अर्जेंट बेश पर दरूस्त करने के दिए आदेश।पाकिस्तानी मेहमान के रुकने वाले साबरी गेस्ट हाउस को बारीकी से जांच पड़ताल की ओर यहां भी कई खामियां पाई गई जिसे तुरंत दुरुस्त करने को कहा।वही सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों में फायर स्लेंडर लगाने,दुकानों के आस पास साफ सफाई रेट लिस्ट एफएसएसएआई का लाइसेंस लगाने को कहा।