
855 total views
उर्स की व्यवस्थाओं के नाम पर दरगाह के पैसों को किया जा रहा है बंदरबाट,लाखो रुपए खर्च करके भी व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक का 756वां सालाना उर्स/मेला चांद की पहली तारीख से शुरू हो गए हैं। उर्स की व्यवस्थाओं के नाम पर दरगाह के पैसों को किया जा रहा है बंदरबाट। दरगाह की व्यवस्थाओं पर अगर ध्यान दिया जाए तो ऊंट के मुंह में जीरा नजर आ रहा है। क्योंकि जिन व्यवस्थाओं को लेकर दरगाह प्रबंधनतंत्र ठेका देकर लाखों रुपए ठेकेदारों को देगा।उसमें भी गोलमाल नजर आ रहा है क्योंकि जो कार्य ठेका पर दिए गए हैं वह इतने महंगे दिए गए हैं कि उन्हें खरीदने में भी शायद इतना खर्च ना आता। जितना ठेकेदारो को प्रतिदिन किराया दिया जाएगा।उसी की व्यवस्था को लेकर शनिवार को कलियर विधायक फुरकान अहमद ने उर्स/मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई नही होने पर नाराजगी जताई और उर्स में होने वाले ठेकों के बारे में भी जानकारी की।शनिवार को कलियर विधायक फुरकान अहमद उर्स/मेले की व्यवस्था के सम्बंध में दरगाह कार्यालय पहुँचे और उर्स से सम्बंधित जानकारी की।इस दौरान विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है और हर तरफ गंदगी है।कलियर और रुड़की के बीच रोड पर दोनों साइड झाड़ फूंस उगे हुए हैं।कई स्थानों पर लाइट की व्यवस्था नही की गई है।उन्होंने उर्स में होने वाले ठेको की पत्रावली देखी जिसमें दरग़ाह क्षेत्र में लगने वाले अस्थाई प्रवेश द्वार टेंट आदि का कार्य एक दिन का खर्च 79 हजार 254 रुपए ,बल्ली बेरीगेटिंग का कार्य 61 हजार 854 रुपए प्रतिदिन,जर्मन हेंगर का कार्य 26 हजार 640 प्रतिदिन और मोबाईल टॉयलेट का प्रतिदिन के हिसाब से पत्रावली में दिखाया गया।उन्होंने कहा कि जितना खर्च दरगाह प्रबंधन ने दिखाया है उतने में सभी व्यवस्थाओ स्थाई किया जा सकता हैं।ओर कहा कि दरगाह के पैसों को बंदरबांट नही होने देंगे।उन्होंने कहा कि दरगाह प्रबंधन दरगाह के पैसों का गोलमाल करना चाहता है,ऐसा नही होने दिया जाएगा। वही विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।इस दौरान नाजिम त्यागी,अफजाल,इस्तेकार प्रधान,मुन्ना मलिक,सफीक मलिक,समून अहमद,कल्लू त्यागी, आदि मौजूद रहे।