3,168 total views
कलियर क्षेत्र के स्थानय लोगो ने दरगाह प्रबंधक को,झूला सर्कस क्षेत्र में एंट्री टिकट,टीन शेड की अस्थाई दुकानों में अवैध वसूली को लेकर लिखा पत्र।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।शनिवार को कुछ स्थानीय लोगो ने दरगाह प्रबंधक पिरान कलियर को एक पत्र लिखा कर अवगत कराया कि पिरान कलियर स्थित दरगाह हज़रत साबिर पाक का वार्षिक उर्स 4 सितम्बर से शुरू हो गया है।मोहदया आपको ये भी अवगत करा रहै की दरगाह साबिर पाक पूरी दुनिया में एक आस्था की नगरी के रूप में विख्यात है जहां पूरी दुनिया से हर धर्म समाज के आस्थावानों की आस्था जुडी हुई है।और सभी धर्म समाज के लोग यहाँ आकर दान पात्र करते रहते हे जिससे दरगाह साबिर में चंदे दान के रूप में करोड़ो रुपये की आमदनी होती हे चुकी दरगाह साबिर पाक उत्तराखण्ड वफबोर्ड के अधीन आता है तो ये आमदनी सरकार की हो जाती है। लेकिन साबिर पाक के उर्स में लगातार भरस्टाचार होने से पिरान कलियर की स्थानीय जनता और बाहर से आने वाले मेहमानों के साथ अवैध रूप से उगाही किये जाने की चर्चा क्षेत्र में फैल रही है। जिनमे निम्नलिखत बिंदु महत्वपूर्ण है जैसे की 1. मेला क्षेत्र में लगने वाले मनोरंजन के साधनों में लिए जाने वाले एंट्री टिकट शुल्क की कोई भी अधिकतम दर ठेके की शर्तों में निर्धारित नहीं किया जाना,2 जिस स्थान में मनोरंजन के साधन लगाये जाने का ठेका दिया जाता है उस परिसर में केवल एंट्री करने के नाम पर ही जनता से 20 रुपये प्रति व्यक्ति लेकर अवैध उगाही की जाने लगी है,3 दरगाह साबिर पाक की भूमि / नगर पंचयात पिरान कलियर की भूमि जोकी खाली रहती है उस भूमि पर गरीब व्यक्ति टिनशेड या झोपडी डालकर अपने बच्चों का पालन पोषण पुरे वर्ष करते रहते है लेकिन उस भूमि को भी ठेके में अस्थाई दुकानों के लिए खाली करवा दिया जाता है।और अस्थाई दुकानों के लिए जो ठेका दिया जाता है उसमे में प्रति दूकान का कोई अधिकतम मूल्य निर्धारित नहीं किया जाता जिससे मेले में स्थानीय दुकानदारों के साथ साथ बहार से आने वाले दुकानदारो से मनमानी करके ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से 20हज़ार या इससे भी अधिक की वसूली प्रति दूकान की जाती है।इशरार शरीफ ने बताया कि हमने शिकायती पत्र दिया।और निम्नलिखित बिंदुओं पर संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए अति आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा।इस मौके पर रईस अहमद, इसरार शरीफ,अली सनब्बर अली आदि मौजूद रहे।