396 total views
साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले का बुधवार मेंहदी डोरी की पहली रस्म के साथ हुआ आगाज।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले का मेंहदी डोरी की पहली रस्म के साथ आगाज हो गाया है जिसमे देश विदेश से लाखो जायरीन शिरकत करते है।रबीउल अव्वल माह के चांद की तस्दीक होने के बाद बुधवार को बाद नमाज ए ईशा कलियर दरगाह साबिर पाक के गद्दीनशीन के कदीमी घर से मेंहदी डोरी उठाई जाएगी। जिसे दरबार मे पेश करने के बाद जायरिनों को तकसीम किया जाएगा।बता दे कि माह रबीउल अव्वल का चांद नजर आ गया है, चांद की तस्दीक होते ही साबिर पाक के उर्स/मेले की शुरुआत हो गई है। चांद दिखाई देने के बाद अकीदतमंदों ने एक दूसरे को साबिर पाक के उर्स की मुबारकबाद दी। बुधवार बाद नमाज ईशा मेहंदी डोरी की रस्म को अदा किया जाएगा, जिसके बाद विधिवत रूप से साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा।वही उर्स/मेले मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह और बीडीएस की टीम ने बुधवार को संदिग्धों की तलाश में मेला क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला और शक के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया।