528 total views
तीन दिन में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को दी चुनौती,बदमाशों के दिलों में नही रहा हरिद्वार पुलिस डर,दहशत में क्षेत्र वासी।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
हरिद्वार में कानून व्यवस्था चारमराई हुई नजर आ रही है क्योंकि तीसरे दिन भी बदमाश दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार होगए।वहीं क्षेत्र वासियो में दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र की जनता देर सबेर घर से अकेले बाहर निकलने में भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। आखिर बदमाशों के दिलों से हरिद्वार पुलिस का खौफ क्यों निकलता जा रहा है यह भी एक सवाल या निशान उठना लाजिमी है। वही श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निन वाक पर निकली महिला के गले से चेन झपट कर हरिद्वार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देकर फरार होगय और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गए। मिली जानकारी के अनुसार एक राहगीर ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसपर फायर झोंक दिया और फरार होने में कामयाब रहै।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता व राहगीर से घटना की जानकारी लेते हुए चैन स्नैचर की तलाश शुरू कर दी। वही पीड़िता के पति की ओर से घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की। जानकारी के अनुसार आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला दीपिका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता निवासी आर्य नगर ज्वालापुर महिला जैसे ही अवधूत मंडल के समीप शिव मूर्ति के पास पहुंची तभी बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन झपट ली।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर वही पीड़िता व व्यापारी से घटना की जानकारी लेकर बाइक सवार बदमाश की धर पकड़ को तलाश में जुटी।