2,206 total views
साबिर पाक के 756 वे उर्स/मेले की तैयारिया शुरू,छोटे मोटे रेडी ठेले फड़ वालो पर चला प्रशासन का चाबुक,लेकीन ऊंची पहुंच वाले रहे सुरक्षित।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर।तहसील प्रशासन, नगर पंचायत व दरगाह प्रबंधनतंत्र वह कलियर पुलिस ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर।मेला क्षेत्र और दरगाह के मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। लेकिन कुछ अतिक्रमणकार्यों के सामने पूरा प्रशासन तंत्र बोना साबित हुआ। क्योंकि छोटे-मोटे रेडी ठेले फड़ वाले दुकानदारों को तो अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया गया।कुछ अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान जो साफ तौर पर दिखाई दे रही है उन्हे नही हटाया गया। यह दोहरा रवय्या प्रशासन की ओर से हर साल दिखाई देता है। की छोटे दुकानदारो को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया जाता है।और रसूकदारो को सिर्फ चेतावनी दी जाती है कि वह अतिक्रमण स्वयं हटाले।वही अतिक्रमण के नाम पर दुकाने हटाकर फिर कुछ जगह पर दुकाने लगाई जाती।अब फर्क सिर्फ इतना होता है की पहले दुकानें क्षेत्र के लोगो ने लगाई होती है।बादमें दुकान ठेकेदार व नगर पंचायत या दरगाह प्रबंधनतंत्र लगवाता जो अतिक्रमण नही होता।अब खेल पैसो का सुरु होता हे जो ज्यादा पैसा देगा उसे दुकान मिलेगी वही सूत्रों ने बताया कि कुछ पैसा अधिकारी व कर्मचारियों की जेब में बाईपास चला जाता है।वही अगर फिर दूकान लगानी थी तो पहले वाले दुकानदारों की ही रशीद काट देनी चाहिए थी जिससे प्रशासन का भी टाइम बचता और लोग भी प्रेशान ना होते।वही रविवार को दरगाह क्षेत्र अब्दाल शाह रोड,हज हाउस रोड,दरगाह मेन गेट, मुख्य बाजार,साबरी गेस्ट हाउस,तालाब किनारे और टंकी चौक से अतिक्रमण हटवाया और कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियो को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।और कुछ अतिक्रमणकारियो को कड़ी चेतावनी देकर स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है।ईओ नगर पंचायत भगवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि दरगाह क्षेत्र से सड़कों बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया