1,823 total views
सोहलपुर निवासी युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश,परिजनों का आरोप गौ संरक्षक स्क्वाड पुलिस टीम ने युवक की हत्या कर तालाब में फेका शव।
ब्यूरो रिपोर्ट।24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हो रही तरह–तरह की चर्चा।वही सीओ रुड़की ने बताया कि एक व्यक्ति स्कूटी पर प्रतिबंध मांस लेकर जा रहे था इस दौरान युवक पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों का कहना है कि अगर युवक ने तलब में छलांग लगाई थी तो क्या पुलिस को उसे बचाना नहीं चाहिए था।ग्रामीणों ने बताया कि सोहलपुर निवासी 22 वर्षीय वसीम उर्फ मोनू पुत्र नसीम जो कि अपनी बहन के घर गया हुआ था।और वहां से अपने घर वापस लौट रहा था।परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का शव जब बाहर निकाला तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे ओर उसके शरीर पर चोटों के कई निशान भी थे ।रविवार को तालाब में एक युवक का शव मिला मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शव पर चोट व रस्सी के निशान और जख्म भी दिखाई दिए है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की हत्या कर उसे तालाब में फेंका इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और घंटो शव को नही उठाने दिया।ममाले बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स भी गांव में पहुंच गई।पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गौ मांस मास के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में डूबने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।मामले की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती,भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी भी मौके पर पहुंचे ओर कहा कि डॉक्टर के पेनल से पोसमस्टम करा कर निष्पक्ष कररवाई कि मांग की।