
1,050 total views
लक्सर रोड़ हाईवे किनारे बन रहे नाले में भ्रष्टाचार की खुली पोल,दूसरे दिन ट्रेक्टर का पहिया फिर नाले में धसा,किसी बड़े हादसे का है इंतजार।
ब्यूरो रिपोर्ट।24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।बढ़ेडी राजपूतान लक्सर रोड़ हाईवे किनारे बन रहै नाले में कितनी घटिया सामग्री का इस्तेमा हुआ होगा दूसरे दिन ट्रेक्टर का पहिया नाले में धसने पर भ्रष्टाचार की खुली पोल।भ्रष्टाचार मुक्त सरकार में कहीं ना कहीं से ऐसी खबर आती रहती है कि कहीं सड़क धस गई तो कहीं पुल गिर गया।आखिर इसके पीछे किसका हाथ है जो निर्माण कार्य में इतनी घटिया सामग्री लगाई जा रही है कि वह कुछ महीनो में धराशाई होने लगता है।मंगलवार को लक्सर रोड पर एक रेत से भरे डंपर का पहिया नाले में धस गया था फिर दूसरे दिन एक ट्रैक्टर का पहिया नाले में धसने से बडा हादसा होने से बचा। बुधवार की सुबह एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली का पहिया घटिया सामग्री से बने नाले में धस गया।जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हुई क्योंकि उन्हें लेने आने वाली बस गांव तक नहीं पहुंची।रास्ता बंद होने की वजह से स्कूल बस को रास्ता नहीं मिला इस वजह से स्कूली बच्चे भी काफी परेशान नजर आए।वही कई दर्जन गांव वासियो का यहां से आना जाना 24 घंटे लगा रहता है।आपको बता दे कि खादर क्षेत्र एक किसान बहुलय क्षेत्र है इन्हीं किसानों का गन्ना मिल व कोल्हू में इसी रास्ते से जाता और गन्नो की ट्रालियों में लगभग 400,500, कुंतल तक गन्ना भरा हुआ होता है।जिस तरह नाले में डंपर व ट्रक्टर का पहिया धस गया उससे तो लग रहा है कि गन्ने के सीजन में यहां हर रोज कोई ना कोई हादसा होता ही रहेगा।महीनो से बन रहे इस नाले की क्या किसी संबंधित अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर गुणवत्ता को चेक किया है या नहीं यह तो वही जाने।लेकिन हाईवे किनारे बन रहे नाले पर अगर नजर डाली जाए तो उसका लेवल कहीं से भी सही नहीं लग रहा है।क्योंकि नाले के ऊपर जो पटने ढके हुए हैं वह सभी ऊपर नीचे दिखाई दे रहे हैं जिससे लग रहा है कि इस नाले का कोई ढाल कही पर भी है ही नही। सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए यह नाला बनाया जा रहा है। जिससे सरकारी ख़ज़ाने को लाखों का चूना लग रहा है अब इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सवाल उठाने लाजमी है।