
950 total views
बुधवार को हुई तेज बारिश में मकान का बरामदा भरभराकर हुआ जमी दोज,दो बच्चो ने तोड़ा दम 8 घायल,ज्वाइन मजिस्ट्रेट रुड़की ने मृतको के परिजनों को चार-चार लाख मोजा देने की घोषणा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
बहादराबाद।बुधवार को हुई तेज बारिश में ग्राम भौंरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काले के मकान का बरामदा भरभराकर जमी दोज हो गया।वही बरामदे में बैठे सभी बड़े बच्चे मलबे में दब गए जिन्हे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया जिसमें मोहब्बत के लड़के का बेटा आश मोहम्मद 10 वर्ष वह बेटी की लड़की नगमा 8 वर्ष की जान चली गई।और मेहमानों सहित आठ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है जहाँ एक महिला कि हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छागई और आसपास गांव के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।वही शासन प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची और आला अधिकारियों मौके की जानकारी देते रहे।वही विधायक फुरकान अहमद भी सूचना मिलते ही परिजनो के बीच गांव में पहुंचे ओर मौके पर ग्राम प्रधान जस्मीन्दर भी रहे जिहोने शासन प्रशासन के अधिकारियो को हादसे की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार मोहब्बत के यहाँ उसकी बेटी व दामाद वह साला ओर उनके बच्चे आये हुए थे जिन्हे वहा इकठ्ठा होकर किसी रिश्तेदारी में जाना था।लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ऊपर कुदरत का ऐसा केहर टूटेगा की उनके बच्चे ही उनसे दूर चले जाएंगे।वही मौके पर पहुंचे ज्वाइन मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शासनी ने बताया की आपदा प्रबंधन नियम के तहत मृतको को चार-चार लाख रुपए मौज दिया जाएगा वह मकान की जांच पड़ताल कर उसमें भी पीड़ित की सहायता की जाएगी।वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने मौके का पर डॉक्टर को बुलाकर मृतको का पंचनामा भर पीएम कराया गया और घायल का अस्पताल में फोन कर हाल-चाल भी जाना।मौके पर पहुंचे लेखपाल अनुज यादव,लेखपाल संजय चौहान,प्रवीण त्यागी कानगो,एएसडीएम युक्ता मिश्रा,तहसीलदार रूड़की विकाश अवस्थी,वही देर रात अस्पताल में घयलो का हाल-चाल जानने जिला अधिकारी हरिद्वार धीरज गबर्याल वह एसएसपी परमेन्द्र डोबाल पहुंचे थे जिन्होंने घयलो का हाल चाल जाना।घायल 1-मोहब्बत पुत्र अहमद उम्र 60 वर्ष,2-तेहरुन्नी पत्नी मोहब्बत उम्र 59 वर्ष,3-इमराना पत्नी इलतफ उम्र 42 वर्ष,4-नगमा पुत्री इलताफ उम्र 8 वर्ष मृतक,5-शरफराज पुत्र इलताफ उम्र 6 वर्ष,6-फरहा पुत्री इलताफ उम्र 12 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद।7-ताहिर उम्र 65 वर्ष,8-दानिश पुत्र ताहिर उम्र 19 वर्ष,निवासी बिझोली।9-मन्तसा पुत्री मुजम्मिल उम्र 14 वर्ष,10-अशमोहम्म पुत्र मुज्जमिल उम्र 10 वर्ष मृतक,निवासी डेरा।